संगठन को मजबूत करना मेरा नैतिक कत्र्तव्य – गुर्जर

0
1311

ग्वालियर१६ सितम्बर [सी एन आई]कांग्रेस की गिरती साख को बचाना मेरा नैतिक कत्र्तव्य है प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुझे जो जिम्मेदारियां संगठन में दी है उन जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने के लिए क्षेत्र में दरबाजे – दरबाजे पहुंचकर आमजन के बीच कांग्रेस की मजबूती के लिए कार्य करूंगा। विगत 12 वर्षो से कांग्रेस सरकार में नहीं रही और भाजपा की सत्ता में हमारा मजबूर किसान खाद, बीज, बिजली, पानी सड़क की जदोजहद कर रहा है लेकिन अब किसानों की लडाई कांग्रेस पार्टी प्रशासन और शासन से सड़को पर आकर लडेगी क्योंकि हमारे अन्नदाता किसान को कई परेशानियों का सामना विगत 12 वर्षो मेंं भाजपा के शासन में अपने हक के लिए करना पड़ रही है । यह बात
्रप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव की कार्यकारिणी मेें प्रदेश मंत्री पद पर सुशोभित होने के बाद अपने ग्रह नगर डबरा मेंं प्रथम आगमन पर कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उदयवीर गुर्जर ने कही ।
श्री गुर्जर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 12 वर्षो की भाजपा की सत्ता में किसान त्राहीमाम की स्थिति में है । ओलावृष्टि की प्राकृतिक आपदा में करोडों रूपया किसानों क ो बांटने के लिए सरकार ने दिया उसके बावजूद भी आज सैकडों किसान तहसीलदार और एसडीएम की चौखट पर मुआवजे की गुहार लगाए बैठे है और उन्हें आज तक मुआवजा नहीं मिल पाया ।
नव नियुक्त प्रदेश मंत्री श्री गुर्जर ने कहा कि आज हमारे किसान की धान की फसले खेतों में प्यासी खडी है । उसके बावजूद भी बिजली विभाग समय पर विद्युत उपलब्ध नहीं करा पा रहा है और नहरों से समय पर पानी न छोड़े जाने से किसानों की शत प्रतिशत फसले पीली पड़ चुकी है। लापरवाह प्रशासन और क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को लेकर जल्द ही कार्यकर्ताओं के बीच आन्दोलन के लिए सामूहिक रूप से बैठकर आन्दोलन की रणनीति तैयार करेंगे । जहां -जहां उपेक्षित कांग्रेस कार्यकर्ता बैठे हुए है उनसे मिलकर उनको मान सम्मान के साथ पार्टी में पुन: सक्रिय करने का मैं भरकस प्रयास करूगा।
प्रदेश मंत्री उदयवीर गुर्जर के स्वागत के लिए स्थानीय कांग्रेसियों ने जौरासी घाटी से लेकर लोहगढ़ और झाडौली तक स्वागत द्वार लगाए गये और श्री गुर्जर का प्रथम स्वागत समूदन पर ग्रामीण कांग्रेसियों ने फूल मालाओं से किया वहीं उनके स्वागत में ब्लॉक कांग्रेस क मेटी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पिछोर तिराहा,बाबूजी का पेट्रोल पम्प, अग्रसेन चौराहा, कटारिया चौराहा, अम्बेडकर चौराहा तथा लोहगढ़ और झाडौली पर आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया ।
इस मौके पर विधायक श्रीमती इमरती देवी सुमन, ब्लॉक क ांग्रेस अध्यक्ष कोमल साहू, शहर अध्यक्ष हरीशंकर बिलैया, नपा. उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, कैलाश सरावगी, जीतेन्द्र गुर्जर, राजेन्द्र बेरिया, अशोक नगरिया, जहेन्द्र गुर्जर, श्रीमती शारदा शिवहरे,कालीचरण गौतम,जीतेन्द्र चतुर्वेदी, अशोक, संजय गौतम, चिंटू पटेल, नीरज यादव, अशोक पाराशर के अलावा सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ पदाधिकारी भी मौजूद थे ।gurjar uday vir