संजय हिंदवान देंगे निवर्तमान अध्यक्ष कुलराकेश पन्त को कड़ी चुनौती

0
1568

सोलन 28 दिसंबर (धर्मपाल ठाकुर) सामाजिक संस्था के true fighters के महासचिव संजय हिंदवान ने नगर परिषद के निवर्तमान चेयरमैन व वरिष्ठ कांग्रेसी ने कुलराकेश पंत को अपने ही घर वार्ड 7 में कड़ी चनौती दे डाली है । संजय हिंदवान ने दर्जनों युवा समर्थकों के साथ वार्ड न.7 से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया हालाँकि इस वार्ड से भाजपा ने भी अपना प्रत्याशी उतारा है , लेकिन सीधा मुकाबला संजय हिंदवान और कुलराकेश पन्त के बीच माना जा रहा है । हिंदवान के चुनावी दंगल में आ जाने से कांग्रेस और भाजपा में जहाँ खलबली मची हुई है वहीँ दोनों ही पार्टियों के बीच जबरदस्त भीतरीघात होने की सम्भावनाओं से इनकार नही किया जा सकता । इसकी बजह यह है कि सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार संजय हिंदवान को अन्य राजनैतिक घटक दलों का समर्थन प्राप्त है । यहाँ बता दें कि संजय हिंदवान पत्रकारिता जगत से जुड़ें हैं और सोलन की ज्वलंत समस्याओं के प्रति संजीदगी दिखाते हुए उन्हें कलम के माध्यम से उठाते रहें हैं । यदि आज माल रोड स्थित चिल्ड्रन पार्क में शहर वासियों के बच्चे चहल-कदमी कर रहे है तो इसका पूरा श्रेयः इस युवा प्रत्याशी संजय हिंदवान को जाता है । जिन्होंने सोलन से लेकर उच्च न्यायालय तक बच्चों के अधिकारों की लड़ाई को लड़ा है , इसके अलावा सोलन नगर के पर्यावरण सरक्षण के प्रति एनजीटी में वषों तक लम्बी लड़ाई लड़ी है । वार्ड नम्बर सात से चुनाव लड़ रहे संजय हिंदवान ने सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत कई मामले राज्य सूचना आयुक्त के समक्ष स्वंय लड़े । इस कर्मठ व ईमानदार के जहन में हमेशा ही सोलन शहर के प्रति दर्द रहा है । ऐसे में संजय हिंदवान द्वारा सोलन शहर के लिए किए गए कार्यों की सर्वत्र प्रशंसा होती रही है आज हम सभी को मिलकर उनके हाथों मजबूत करना हैं ।

80b1bbbf-373f-4762-95d4-297c3b09f099