संडे को टैगोर में लाफ्टर के फंडे सुनो और हंसो ; कुलदीप शर्मा

0
1140

संडे को टैगोर में लाफ्टर के फंडे सुनो और हंसो ; कुलदीप शर्मा
चंडीगढ़ ; आरके शर्मा राज /एनके धीमान /करण शर्मा ;—–टैगोर थियेटर सोहनी सिटी की शान अपने शहर वासियों के लिए नाना प्रकार के हास्य वीर वातसल्य बैराग आदि के नाटक मंचित करता रहता है ! डायरेक्टर कुलदीप शर्मा के मुताबिक हर महीने लास्ट संडे को लाफ्टर क तड़का लगाया जाता है ! इसी श्रेणी में उक्त कॉमेडी संडे के तहत स्टैंड आप कॉमेडी प्रस्तुत की जाएगी ! कॉमेडी संडे को प्ले/ कवि सम्मेलन/ स्किट्स और मनोरंजन के हर तरह के व्यंजन पेश करके शहर वासियों को तरोताजा रखने में भगीरथी भूमिका अदा करता है ! कुलदीप शर्मा खुद रंग मंच के साथ साथ बॉलीबुड में खूब नाम कमा चुके हैं ! हास्य अभिनेता मरहूम जसपाल भट्टी और मरहूम विवेक शौक के साथ अनेकों टीवी सीरियलों और हिंदी पंजाबी फिल्मों में अपने फन का जादू बिखेरा ! यही बजह है की आज शहर के लोग टैगोर में आकर ख़ुशी और गर्व महसूस करते हैं ! अनेकों उभरते कलाकारों की प्रतिभा को निखारा जाता वहीँ आर्थिक स्तर पर पिछड़े कलाकारों को मंच प्रदान करने में कुलदीप शर्मा बेहतरीन फर्ज अदा कर रहा हैं ! इस मर्तबा हास्यरस पंजाबी कवि सम्मेलन का आयोजन 29 नवम्बर को शनय 06–00 बजे किया जाएगा ! और सम्मेलन में प्रवेश बिलकुल फ्री रहेगा !