संत आश्रम सत्संग भवन में नमानी कास्ति का कार्यक्रम बड़ी ही श्रद्धा व् उत्साह के साथ मनाया गया

0
1567

लुधियाना 1 जून  ( सी एन आई ) संत आश्रम सत्संग भवन में हर साल की तरह इस साल भी महिला मंडल की और से नमानी कास्ति का कार्यक्रम बड़ी ही श्रद्धा व् उत्साह के साथ मनाया गया जिस की शुरआत महिला मंडल ने इलाका वासियो के सहयोग से  श्री गुरु ग्रन्थ साहिब की हजुरी में श्री सुखमनी साहिब के पूर्ण  पाठ करते हुए से  करते हुए शब्द गायन कीर्तन आनंद साहिब उपरांत  अरदास करते हुए संगतो को निहाल किया महिला मंडल की  जतिंदर कौर रूपम आहूजा व् मेघा गुम्बर की और से बहुत ही मिठास से वाहेगुरु वाहेगुरु की धुन से ऐसा समा बांधते हुए संगत को  निहाल कर  दिया इस अवसर पर कौशल्या रानी ज्योति डावर, नीलम परूथी  वीणा छाबरा हरमीत कौर भी उपस्थित थी DSC05619