संत निरंकारी मिशन ने 327 यूनिट ब्लड किया डोनेट ; राजिंदर जी

0
1287

संत निरंकारी मिशन ने 327 यूनिट ब्लड  किया डोनेट ; राजिंदर जी

चंडीगढ़ : 14 सितम्बर  (आरके विक्रांत शर्मा) :—-मनीमाजरा स्थित मौली जागरां संत निरंकारी भवन में आज 13 वें स्वैछिक रक्तदान शिविर में 46 महिलाओं सहित 327 रक्तदानियों ने रक्तदान किया ! इस अवसर पर डॉ बीएस चीमा चंडीगढ़ जोनल प्रभारी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए रक्तदानियों को आशीर्वाद देते हुए इन्सानी सेवा हेतु हमेशा सब से आगे रहने के लिए प्रेरित किया ! शिविर में विशेष तौर पर मोहिंदर सिंह संयोजक चंडीगढ़ मंडल सहित लोकल मुखी दविंदर भजनी ने शिरकत करते हुए गर्व से बताया कि   मिशन के रक्तदानियों ने 13 रक्तदान  शिविरों में 3400  यूनिट रक्तदान करके नया कीर्तिमान  स्थापित किया ! 20 डाक्टरों  मेडिकल स्टाफ ने डॉ सुचेत सहदेव सहायक प्रोफेसर और प्रोफेसर एंड डॉ अनीता पीईआइ ने शिविर में रक्तदान प्रोसेस में मूल भूमिका निभाई ! शिविर के आखिर में डाक्टरों और रक्तदानियों को मुख्यातिथि डॉ बीएस चीमा ने सम्मानित भी किया ————आरके विक्रांत शर्मा