सत्यम कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट और आईटी की तरफ से फ्रेशर पार्टी का आयोजन,

0
1575

नकोदर 4 ( टोनी ) सत्यम कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट और आईटी के सीनियर विद्यार्थियों की तरफ से कॉलेज में दाखिल हुए नए विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर पार्टी “BASH 2017” का आयोजन किया गया जिस में मुख्य मेहमान dSP नकोदर डॉक्टर मुकेश कुमार, चेयरमैन विपन शर्मा, चेयरपर्सन ज्योति शर्मा, ने शिरकत की फ्रेशर पार्टी की शुरुआत ज्योति प्रज्वलित कर की कालेज के विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रोग्राम प्रस्तुत किया इस अवसर पर प्रीति को मिस फ्रेशर, लवप्रीत सिंह को मिस्टर फ्रेशर, पूजा मिस चार्मिंग, विक्रम रत्तू मिस्टर हैंडसम, मनदीप मिस टैलेंट , बलविंदर सिंह को मिस्टर टैलेंट के खेताब से नवाजा गया इसके अलावा डांस, वेस्टर्न डांस, भांगड़ा, मै भाग लेने वाले विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल शीनू नैयर, मैडम दीपिका, मैडम हरनीत,, पारस चड्ढा, प्रो हरदयाल सिंह, के इलावा कॉलेज स्टाफ हाजिर था