समाल वंडर सकूल के बच्चों ने रैड डे मनाते हुए मौज मस्ती का आनन्द माना

0
1535

कोटकपूरा 1 नवम्बर (मक्खन सिंह) स्कूल में बच्चो के मनोबल को बढ़ावा देते हुए समाल वंडर स्कूल की और से एक रेड डे समारोह का आयोजन किया गया जिस की अध्यक्ष्ता स्कूल की प्रिंसीपल किरण मकड़ की और से की गई इस अवसर पर फन प्लाजा में रंग की यूनिफार्म में पहुंचे सभी स्कूल के टीचर के नेतृत्व में बच्चो ने पूरी मौज मस्ती करते हुए रैड डे सैलीबरेट का आनंद भी मनाया और स्कूल की और से दी जा रही शिक्षा पर चलने का संकल्प भी लिया समारोह के सम्बन्ध में किरण मकड़ अध्यापक ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रिंसीपल की अगुवाई में सभी टीचर और नन्हे मन्ने बच्चों ने शहर के फन पलाजा में रैड डे मनाया है जिसमें बच्चों ने पूरी मस्ती की ऐसे सैली बरेट करने से बच्चों में उत्साह पैदा होता है प्रिंसीपल मैडम शैलजा ने पत्रकारों को बताया कि रैड डे सैलीबरेट का मतलब है कि आज स्कूल के सभी बच्चों और टीचरों ने लाल रंग के कपड़े पहन कर रैड डे मनाये बच्चों ने अलग अलग तरह की गेमज खेल कर खूब आनंद माना उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ साथ ऐसे फन और मस्ती सैलीबरेट करने जरूरी हैं इस मौके कंचन, नेहा, अंजू चावला, अनू धींगड़ा, कीरती चोपड़ा आदि टीचर भी उपस्थित थे