सरकारी गाड़ी से रॉयल्टी की जांच के नाम पर कर रहे अवैध बसूली।

0
1250

ग्वालियर। २ दिसंबर [सीएनआई ]कुछ लोग शासकीय वाहनों का दुरूपयोग कर खनिज से भरे डम्फर ट्रकों सहित अन्य वाहनों को रोककर रॉयल्टी की जांच के नाम पर अवैध बसूली कर रहे हैं। एसडीएम डॉ0 पंकज जैन बिलौआ क्षेत्र में भ्रमण पर निकले तो इस प्रकार का मामला सामने आया। इस पर एसडीएम ने वाहन मालिकों के लिये आदेष जारी कर अपना मोबाइल नं. 9425114161 जारी करते हुये कहा कि वे अवैध बसूली करने वालों की तत्काल जानकारी दें। एसडीएम डॉ0 पंकज जैन ने अपने आदेष में कहा है कि विगत दिवस बिलौआ भ्रमण के दौरान यह बात सामने आई की कुछ व्यक्ति शासकीय वाहन का दुरूपयोग करते हुये, खनिज से भरे वाहनों को रोककर रॉयल्टी की जांच के नाम पर अवैध बसूली कर रहे हैं। रूपये लेकर कोई वैध रसीद नहीं ली जाती, इससे प्रषासन की छवि धूमिल हो रही है। साथ ही वैध रॉयल्टी वाहन धारकों को परेषानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि चैकिंग के दौरान मौके पर किसी प्रकार का निराकरण नहीं किया जाता। न्यायालयीन प्रक्रिया द्वारा ही निराकरण किया जाता है। यदि कोई शासकीय व्यक्ति वैध रसीद काटे बिना लेन-देन का निराकरण करता है तो यह अवैध है। इसलिये यदि कोई व्यक्ति शासकीय वाहन का रॉब दिखाकर किसी प्रकार की अवैध बसूली करता है तो इसकी सूचना तत्काल उक्त मोबाइल नं. पर मैसेज कर दें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जा सके।