सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयँती को लेकर शहरवासियों में नजरआया भारी उत्साह

0
1302

सहारनपुर 31अक्टूबर 2017 (मेहताब राना /परवेज ) आज सहारनपुर में 31अक्टूबर 2017अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयँती को लेकर शहरवासियों में भारी उत्साह नजर आया !  सहारनपुर में सरदार वल्लभ भाई की ” जयँती शोभा यात्रा “निकाली गयी !  यह यात्रा सहारनपुर के गुज्जर भवन से प्रारम्भ की गयी ! डी जे के साथ नाचते गाते समर्थक दिल्ली रोड से होते हुये देहरादून चौंक पर पहुँचे !यहाँ पर पटेल जी की प्रतिमा स्थापित है ! यहीं पर शोभा यात्रा सम्पन्न हुई ! समर्थको दुआरा देहरादून चौंक पर स्थापित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रधाँजली दी गयी ! गुज्जर महासभा दुआरा सरदार पटेल के कार्यो का व्याखयान किया गया i सरदार पटेल जी की शोभा यात्रा में भारी सँख्या में समर्थक उपस्थित हुए !