सरबत खालसा के प्रस्तावों को कोर कमेटी ने किया रद्द

0
1426

सरबत खालसा के प्रस्तावों को कोर कमेटी ने किया रद्द
चंडीगढ़ ; आरके शर्मा /करण शर्मा ;—-शिरोमणि अकाली दल की कोर कमेटी ने सरबत खालसा द्वारा पास प्रस्तावों को रद्द करने की घोषणा मीडिया से सांझी की ! शिक्षा मंत्री और शिअद प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने आज प्रेस वार्ता में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि पंथक विरोधी साजिश के लिए कांग्रेस आई ही जिम्मेवार है ! उक्त प्रेस वार्ता में कई अहम खुलासे शिअद की कोर कमेटी द्वारा सर्व सम्मति से लिए गए फैसले लिए गए ! पार्टी की कोर कमेटी की मीटिंग चंडीगढ़ में हुई ! चीमा ने बताया सरबत खालसा द्वारा तमाम विवादास्पद प्रस्ताव रद्द किये गए ! पंजाब में आजकल पंथक राजनीती दयनीय दूर से दो चार हो रही है ! न जाने किस की बुरी नजर पंजाब जैसे सूबे को लगी है जो इसके अम्न चैन को कौड़ी आँख भी नहीं देखना चाहता है ! आने वाले चुनावों में उक्त साजिश कर्ता का चेहरा जनता साफ करेगी !