सरबत खालसा में शामिल नोजवानो कि काली दिवाली मानाने कि अपील के मद्देनजर उनकी गिरफ्तारी को लेकर दहशत

0
1567

लुधियाना 13 नवम्बर (मनोज) लुधियाना पुलिस थाना दो नंबर के अधीन पड़ते  गुरद्वारा छेवी पातशाही के समीप पड़ते अहाता मोहमद टावर  में आधी रात के करीब बिना बर्दी के पुलिस के जवानो ने घरो के दरवाजे खड़काते हुए खुलवाने शुरू कर दिए और  सरबत खालसा में शामिल नोजवानो कि काली दिवाली मानाने कि अपील के मद्देनजर उनकी  गिरफ्तारी को लेकर दहशत पैदा कर दी जिस के बाद गुरद्वारा के  लाउड स्पीकर से इस कि सभी को सुचना जारी होते ही इलाका निवासियों ने एकत्रित होकर पुलिस का घेराव कर लिया और बिना किसी को विस्वाश में लिए महिलाओ और बजुर्गो को परेशान करने का पुलिस पर आरोप लगाते हुए  विरोध में इलाका वासियो ने सुखबीर बादल के विरुद्ध  नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर  दिया स्थिति को तनावपूर्ण देखते हुए भारी पुलिस बल बुला लिए गये और वहा पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ए सी पी सतीश मल्होत्रा ने इलाका वासियो को पांच सदस्य टीम को विस्वाश में लेकर करवाई करने का भरोसा दिलवाने से माहोल शांत हुआ