सरेराह युवती के अपहरण का प्रयास।

0
1549

ग्वालियर। १६ अक्टूबर [सीएनआई ]अचलेष्वर मंदिर के समीप मुढ़िया पहाड़ इलाके में रहने वाली अंजुम को मंदिर के पास से एक कार में सवार कुछ युवकों द्वारा जबरन उठा ले जाने का प्रयास किया गया। परंतु युवती द्वारा शोर मचाने पर भीड़ इकट्ठी हो गई, इस पर वह युवक भाग निकले।
सीमा बिवाद में घंटों उलझी रही युवती – तीन थानों में चक्कर लगाने के बाद सीमा बिवाद के चलते युवती का मामला थाने में लिया गया। पहले इन्दरगंज थाना, फिर कम्पू थाना और फिर झांसी रोड़ थाने पर युवती को एरिया बताते हुये भेजा गया। तब तक युवक भाग चुके थे। युवती की मां का इलाज दिल्ली में चल रहा है वह यहां पर अपनी सहेली के साथ रहती है और नौकरी की तलाष में हैं।chedchad 1