सहारा हॉस्पिटल ने लाश को बनाया बंधक

0
1339
ग्वालियर।१नवम्बर [सीएनआई ] सहारा हॉस्पिटल पर आरोप लगाया गया है कि उसने एक महिला की मौत के बाद भी 75 हजार का बिल बना दिया और पैसे अदा नहीं करने पर लाश को बंधक बना लिया। जबकि मृत महिला के परिजन 4 लाख रुपए जमा करा चुके थे।
मृतक बुजुर्ग महिला शांति सेन के परिजन का आरोप है कि हॉस्पिटल प्रबंधन ने बकाया वसूली के लिए शांति सेन के शव को सौंपने से मना कर दिया। शांति सेन के बेटे विपिन के मुताबिक उसने 24 सिंतबर को शांति को हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। जिसके बाद से वो हॉस्पिटल में 4 लाख रुपए जमा करा चुका था लेकिन इलाज के दौरान शांति की मौत के बाद हॉस्पिटल प्रबंधन ने 75 हजार रुपए का बिल थमा दिया।
विपिन सेन ने प्रबंधन से पैसे न होने की बात कहीं तो प्रबंधन ने शांति के शव को ही बंधक बना लिया और पैसे की मांग पर अड़ गया। जिसके बाद परिजन ने हॉस्पिटल में हंगामा शुरू कर दिया। हंगामें की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद परिजन को शव सौंपा गया। मृतका के परिजन ने मामले की शिकायत कलेक्टर से भी की हैsahara hospital