सातवां अखिल भारतीय जैन चिकित्सक सम्मेलन सम्पन्न।

0
1559

ग्वालियर।१ दिसंबर [सीएनआई ] सिद्ध क्षेत्र सोनागिर दतिया जिले में सातवां अखिल भारतीय जैन चिकित्सक सम्मेलन सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती माया सिंह उपस्थित थीं। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान चन्द्र प्रभू के चित्र का अनावरण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर श्रीमती माया सिंह ने परम पूज्य द्वारका आचार्य 108 ज्ञान सागर महाराज का आषीर्वाद लिया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मेरा बड़ा सौभाग्य है कि मुझे मुनि महाराज का आषीर्वाद और दर्षन प्राप्त हुये, उनकी वाणी से नई दिषा और चेतना मिलती है। श्रीमती मायासिंह ने कहा कि आधुनिक युग में बड़ा परिवर्तन नई तकनीक के आने से हुआ है। किन्तु सभी लोग चाहते हैं कि कम पैसों में अच्छी से अच्छी मेडीकल सुविधा मिले, किन्तु आज के युग में यह संभव नही हैं, जिसके कारण कई गरीब लोग अपना इलाज नहीं करा पा रहे हैं। सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाकर गरीबों को इलाज और दवाईयों की व्यवस्था की जा रही है। इस सम्मेलन में देष और प्रदेष से कई बड़े-बड़े डॉक्टर आये हुये हैं। इस सम्मेलन के द्वारा आम चर्चा होने पर और अच्छा इलाज गरीबों के मदद की चर्चा हो, जिससे हर गरीब को कम पैसों में अच्छा इलाज मिल सके। प्रभारी मंत्री ने चिकित्सक सम्मेलन में आये हुये चिकित्सकों से अपील की, कि मातृ मृत्युदर कम हो, इसका विषेष ध्यान रखा जाये, कार्यक्रम में अग्नि नामक पुस्तक का विमोचन भी किया गया। मुनि महाराज 108 ज्ञान सागर ने अपनी मधुर वाणी से आज के युग में चल रही तकनीकी के गलत उपयोग करने के बारे में उपदेष देते हुये सही तरीके से उपयोग करने की बात कही। साथ ही नषा मुक्ति के अन्य साधनों को भी छोड़ने की बात कही। कार्यक्रम में डॉ0 सुरेष चन्द्र जैन, डॉ0 आरके जैन, डॉ0 पीएन जैन, डॉ0 विनय जैन, डॉ0 ज्ञानचन्द्र जैन, डॉ0 अनिल कुमार जैन एवं अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा क्षेत्र के विषेषज्ञों का सम्मान किया गया। जिसमें डॉ0 सुरेष चन्द्र जैन, डॉ0 बीआर श्रीवास्तव का सम्मान किया गया। डॉ0 बीआर श्रीवास्तव का सम्मान केंसर रोग के निदान के प्रति विषेष सहयोग के लिये किया गया, इस अवसर पर डबरा एसडीएम पंकज जैन पूर्व महाधिवक्ता आरडी जैन, डॉ0 पीएन जैन, टाटा मेमोरियल हॉस्पीटल मुम्बई, डॉ0 सुहास शाह (रषियन सर्जन), जसलोक हॉस्पीटल मुम्बई, डॉ0 अभिनंदन जैन नेत्र सर्जन दिल्ली, डॉ0 अंषुल जैन कार्डियोलॉजिस्ट दिल्ली, डॉ0 केएम गंगवाल पूना, डॉ0 विनोद शाह जयपुर, डॉ0 एनएम जैन जयपुर, डॉ0 बीकेडी जैन, डॉ0 मयंक पांडया, डॉ0 अरविन्द जैन ललितपुर, डॉ0 बीएल जैन ग्वालियर विषेष रूप से सम्मिलित थे। इस अवसर पर बताया गया कि शाकाहार भोजन ही सभी बीमारियों का इलाज होता है।sonagirjay jinendarjay gurdev