इन्दोरा 17 अक्टूबर (गगन) इन्दोरा Gagan indora…शनिवार को इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनोहर धीमान ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग मण्डल इंदौरा के अंतर्गत 166.81 लाख रुपये की पेयजल व सिंचाई योजनाओं के उदघाटन – शिलान्यास किए। सबसे पहले उन्होंने सिंचाई प्रयोजन के ट्यूबवेल नम्बर 18 स्थित इंदौरा भाटियां के 26.89 लाख रुपये की लागत से हुए जीर्णोद्धार कार्य के सम्पूर्ण होने पर इसका लोकार्पण किया। उल्लेखनीय है कि 1975 में बने इस ट्यूबवेल की पहली बार सुध ली गई है। उसके बाद उन्होंने सिंचाई हेतु इंदपुर के ट्यूबवेल नम्बर 89 के भी 39.84 लाख रुपये की लागत से हुए जीर्णोद्धार कार्य के सम्पूर्ण होने पर इसका लोकार्पण किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने ठठोली धरवाल में 24.92 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पेयजल योजना का भी शिलान्यास किया। जबकि बडियाल टप्पा में 75.16 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पेयजल योजना का भी शिलान्यास विधायक मनोहर धीमान द्वारा किया गया। योजनाओं के संदर्भ में जानकारी देते हुए अधिशाषी अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग मण्डल इंदौरा ए० एस० चड्ढा ने बताया कि सिंचाई की दोनों योजनाओं को अत्याधुनिक तकनीक से मोबाइल चालित बनाया गया है जिन्हें मोबाइल फोन से कार्यालय या घर में बैठे भी चलाया जा सकता है। वहीं एस. डी. ओ. एन. के. शर्मा ने बताया कि बडियाल टप्पा पेयजल योजना से 1571 लोगों को पेयजल सुविधा का लाभ पहुँचाना प्रस्तावित है जबकि ठठोली धरवाल योजना से 4787 लोगों को पेयजल समस्या से निजात मिलेगी। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र में लोगों को सिंचाई व पेयजल सम्बंधी समस्या नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर एक्सियन अविंदर चड्ढा, एस०डी०ओ० एन०के०शर्मा, जे०ई०महिंद्र सिंह, प्रमोद शर्मा, आकाश कटोच, के०सी०सी० बैंक निदेशक सुनील पाधा, विधायक कार्यालय सचिव रिटायर्ड सूबेदार मेजर युद्धवीर पठानिया, सुरेंद्र ठाकुर, रजिंद्र सनौरिया, सुधीर कटोच, भोपाल कटोच, मलेंद्र राजन सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।
इन्दोरा 17 अक्टूबर (गगन) इन्दोरा Gagan indora…शनिवार को इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनोहर धीमान ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग मण्डल इंदौरा के अंतर्गत 166.81 लाख रुपये की पेयजल व सिंचाई योजनाओं के उदघाटन – शिलान्यास किए। सबसे पहले उन्होंने सिंचाई प्रयोजन के ट्यूबवेल नम्बर 18 स्थित इंदौरा भाटियां के 26.89 लाख रुपये की लागत से हुए जीर्णोद्धार कार्य के सम्पूर्ण होने पर इसका लोकार्पण किया। उल्लेखनीय है कि 1975 में बने इस ट्यूबवेल की पहली बार सुध ली गई है। उसके बाद उन्होंने सिंचाई हेतु इंदपुर के ट्यूबवेल नम्बर 89 के भी 39.84 लाख रुपये की लागत से हुए जीर्णोद्धार कार्य के सम्पूर्ण होने पर इसका लोकार्पण किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने ठठोली धरवाल में 24.92 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पेयजल योजना का भी शिलान्यास किया। जबकि बडियाल टप्पा में 75.16 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पेयजल योजना का भी शिलान्यास विधायक मनोहर धीमान द्वारा किया गया। योजनाओं के संदर्भ में जानकारी देते हुए अधिशाषी अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग मण्डल इंदौरा ए० एस० चड्ढा ने बताया कि सिंचाई की दोनों योजनाओं को अत्याधुनिक तकनीक से मोबाइल चालित बनाया गया है जिन्हें मोबाइल फोन से कार्यालय या घर में बैठे भी चलाया जा सकता है। वहीं एस. डी. ओ. एन. के. शर्मा ने बताया कि बडियाल टप्पा पेयजल योजना से 1571 लोगों को पेयजल सुविधा का लाभ पहुँचाना प्रस्तावित है जबकि ठठोली धरवाल योजना से 4787 लोगों को पेयजल समस्या से निजात मिलेगी। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र में लोगों को सिंचाई व पेयजल सम्बंधी समस्या नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर एक्सियन अविंदर चड्ढा, एस०डी०ओ० एन०के०शर्मा, जे०ई०महिंद्र सिंह, प्रमोद शर्मा, आकाश कटोच, के०सी०सी० बैंक निदेशक सुनील पाधा, विधायक कार्यालय सचिव रिटायर्ड सूबेदार मेजर युद्धवीर पठानिया, सुरेंद्र ठाकुर, रजिंद्र सनौरिया, सुधीर कटोच, भोपाल कटोच, मलेंद्र राजन सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।