सिंचाई विभाग के रेस्ट हाउस में होगा सीबीआई का दफ्तर।

0
1637

ग्वालियर।६ अक्टूबर [सीएन आई] व्यापम घोटाले को जांच कर रही सीबीआई को डीएसपी के आरोपों के बाद राज्य सरकार ने सुविधा देते हुये चंबल कॉलौनी स्थित जल संसाधन विभाग सिंचाई के रेस्ट हाउस को सीबीआई के लिये अलार्ट कर दिया। इसी रेस्ट हाउस में स्थाई ऑफिस तैयार कराया जायेगा। फर्नीचर व कम्प्यूटर के साथ पहरेदारी के लिये पुलिस रहेगी। सीबीआई ने राज्य सरकार पर व्यापम की जांच को प्रभावित करने का आरोप लगाया था। कृषि विष्व विद्यालय के इंटर नेषनल हॉस्टल में सीबीआई अधिकारियों के रूकने की व्यवस्था की गई थी अब हॉस्टल की डोरमैट्री एलाट कर दी गई है, जिसमें 12 लोग रूक सकते हैं तथा आने-जाने के लिए नई गाड़ियां उपलब्ध कराई जायेंगी। जांच के लिये 35 लोगों का स्टॉफ काम करेगा। सीबीआई ने संदिग्ध छात्रों की आंतरिक मूल्यांकन व प्रेक्टीकल परीक्षाओं की कॉपियाँ जीआरएमसी से पत्र लिखकर मांगी हैं। सीबीआई के डीएसपी राजीव चंदोलो ने इस मामले में पत्र लिखा है। जानकारों के अनुसार विभाग प्रमुख शायद ही कॉपियां सीबीआई को दें। जीवाजी विष्व विद्यालय में भी का इसी तरह कॉपियाँ नष्ट करने की जानकारी देकर रिकॉर्ड नहीं दिया गया था। cbi