सिपाही से खाने का बिल मांगने पर होटल मालिक को गोलियों से भूना, दो की मौके पर मौत

0
1607

सहारनपुर 28 अक्टूबर (वासु सिंघल) : थाना सदर बाजार क्षेत्र अन्तर्गत शेर ए पंजाब होटल व्यवसायी भोला पर पुलिस के सिपाहीकपिल मालिक ने आज रात अंधाधुंध गोलिया चलाकर मौत के घाट उतार दिया। होटल कर्मचारी हिटलर को भी लगी गोली। दोनों की मौके पर मौत हो गई हुई। अन्य होटल कर्मचारियों एवम दुकानदारो ने भागते हुए सिपाही को रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से दबोचकर पुलिस को सौंपा। सिपाही के खाना खाने के बाद 250 रूपये के बिल को लेकर यह घटना घटित हुई। लोगों के अनुसार आरोपी सिपाही जिलाधिकारीकी गारद में तैनात बताया गया है। इस घटना पर गुस्साए परिजनों ने हॉस्पिटल पहुंचकर हंगामा किया। डीआईजी अशोक कुमार राघव ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही काआश्वासन दिया