सीएन आई चैनल की टीम, ब्यूरो को एडवाइजर ने किया प्रोत्साहित सम्मानित

0
1523

सीएन आई चैनल की टीम, ब्यूरो को एडवाइजर ने किया प्रोत्साहित सम्मानित

चंडीगढ़ ; करण शर्मा /गगनदीप सिंह ;—सेक्टर 34 स्थित प्रदर्शनी मैदान में रविवार को बाबा बालक नाथ जी का विशाल 5 वां मेला जोगी दा धूम धाम से सम्पन्न हुआ ! उक्त मेले का आयोजन वधावन जागरण मंडल चंडीगढ़ और अनेकों धर्म सेवियों द्वारा मिलजुल के किया गया ! मेले में मुख्यातिथि नगर प्रशासक के एडवाइजर विजय देव आईएएस ने धर्म सेवियों को वधावन जागरण मंडल और अदिति कलाकृति सहित नव फ्रेम्स और एस्टेक आईटी सॉल्यूशन की और से प्रशंसा पत्र और प्रेरणा पत्र देकर सम्मानित किया ! इससे पूर्व बलबीर जी वधावन जोगी मुख्य आयोजक ने मुख्यातिथि विजयदेव आईएएस को शाल ओढ़ा कर धर्म परम्परा अनुसार सम्मानित किया ! मीडिया की सेवा देने के लिए परफेक्ट मीडिया पीआर और सीएनआई चैनल के प्रदर्शक आरके शर्मा राज और दैनिक सवेरा की टीम सुरिंदर भाटिया ब्यूरो पंचकुला विक्रांत शर्मा समाज सेवक और सुभाष भाई व् यतीक शर्मा और करण शर्मा नरेश कुमार धीमान व् भाई नेकी राम कुलरिया, अम्बाला से इंडिया केसरी के हैड राजिंदर भरद्वाज आदि को विजय देव एडवाईजर ने गले में बाबा जी का लाकेट पहना कर प्रेरणा व् प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित व् प्रोत्साहित किया ! बाद में मुख्यातिथि और विक्रांत शर्मा और सुरिंदर भाटिया सहित राजिंदर भरद्वाज जी ने बाबा जी के 5 वें मेले के मुख्य कर्ताधर्ता सेवक बलबीर वधावन को गले में पुष्प माला और लाकेट पहना कर सम्मानित किया ! मेले में हजारों भक्तों ने पंजाब हरियाणा हिमाचल से आकर मेले का आनंद लिया और अटूट भंडारा छका ! मेले का समापन्न चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड के चेयरमेन मनिंदर सिंह आईएएस ने महाआरती करके किया ! एक पुहस्त अनुमा मुताबिक सवेरे नौ बजे से लेकर शाम सात बजे तक मेले में त्कृिब्न 20 हजार से ज्यादा संगतों ने दर्शन पाये और भंडारा छका ! सब आये भक्तों को दिल से परफेक्ट मीडिया पीआर के मार्गदर्शक आरके शर्मा राज ने सर नवा कर शुक्रिया किया !