सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर, की दो मौतों की जांच शुरू।

0
1577

ग्वालियर 22 जुलाई ( द्धारका हुकवानी ) व्यापम घोटाले और उससे जुड़े लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौतों की जांच कर रही सीबीआई ने दो और एफआईआर दर्ज की हैं। सैनिक काॅलौनी गोले का मंदिर ग्वालियर निवासी रैकेटियर बंटी उर्फ महेन्द्र सिकरवार ने 21 जनवरी 2014 को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली था। झांसी रोड़ थाना ग्वालियर में पीएमटी 2009 में हुई गड़बड़ी के मामले में 2013 में एफआईआर दर्ज की थी, इसके अलावा सागर के गोपालगंज पुलिस ने 4 साल पहले पीएमटी 2009 में हुई गड़बड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज की थी। उसमें आदित्य चैधरी उर्फ रवि पिप्पल का नाम रैकेटियर के रूप में आया था वह मुरैना का रहने वाला था। एमजीएम मेडीकल काॅलेज का छात्र था। रवि पिप्पल ने हाॅस्टल के रूम में 25 अक्टूबर 2012 को फांसी लगाकर खुदकुषी कर ली थी। सीबीआई इन मौतों की जांच कर रही है।