ग्वालियर 5 अगस्त (द्धारका हक्वानी ) सीएमएचओ डाॅ0 अनूप कम्ठान के आदेष के बाद भी जिला अस्पताल मुरार में पदस्थ कर्मचारी ने एक्स-रे नहीं किया। एक महिला मरीज मीना मानक ने सिविल सर्जन कार्यालय में पहुंचकर षिकायत की, कि तबीयत खराब है एक्स-रे होना हैं, परंतु ड्यूटी पर तैनात टैक्नीषियन ने सीएमएचओ के आदेष के बाद भी एक्स-रे नहीं किया। जिससे मरीज परेषान हुये। एक अन्य जानकारी में अल्ट्रासाउंड के लिए 15 से 20 दिन की वेटिंग चल रही है, जिससे प्रसूताएं परेषान हो रही हैं।
डबरा अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मषीन की मांग – डबरा सिविल अस्पताल में अल्ट्रासाउंट मषीन न होने तथा एक्स-रे फिल्मों का अभाव प्राय होने से महिला मरीज परेषान होती हैं। बताया जाता है कि प्रसव पूर्व जांच के लिये अल्ट्रासाउंड मषीन का होना जरूरी है, लेकिन न होने के कारण महिलाएं प्रायवेट अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर ग्वालियर प्रायवेट सेंटरों पर जाने के लिये मजबूर होती हैं।
ग्वालियर 5 अगस्त (द्धारका हक्वानी ) सीएमएचओ डाॅ0 अनूप कम्ठान के आदेष के बाद भी जिला अस्पताल मुरार में पदस्थ कर्मचारी ने एक्स-रे नहीं किया। एक महिला मरीज मीना मानक ने सिविल सर्जन कार्यालय में पहुंचकर षिकायत की, कि तबीयत खराब है एक्स-रे होना हैं, परंतु ड्यूटी पर तैनात टैक्नीषियन ने सीएमएचओ के आदेष के बाद भी एक्स-रे नहीं किया। जिससे मरीज परेषान हुये। एक अन्य जानकारी में अल्ट्रासाउंड के लिए 15 से 20 दिन की वेटिंग चल रही है, जिससे प्रसूताएं परेषान हो रही हैं।
डबरा अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मषीन की मांग – डबरा सिविल अस्पताल में अल्ट्रासाउंट मषीन न होने तथा एक्स-रे फिल्मों का अभाव प्राय होने से महिला मरीज परेषान होती हैं। बताया जाता है कि प्रसव पूर्व जांच के लिये अल्ट्रासाउंड मषीन का होना जरूरी है, लेकिन न होने के कारण महिलाएं प्रायवेट अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर ग्वालियर प्रायवेट सेंटरों पर जाने के लिये मजबूर होती हैं।