सुखना लेक पर स्मार्ट सिटी पर विचार हेतु वाक्थन आयोजित, सैकड़ों दौड़े देव के साथ

0
1335

चंडीगढ़ 3 नवम्बर ( आरके शर्मा / मोनिका शर्मा /करण शर्मा )-सुखना झील पर प्रशासक के सलाहकार विजयकुमार देव के साथ स्मार्ट सिटी के सुझाव और विचार देने के मकसद से आयोजित वाक्थन का बड़े पैमाने पर सफल आयोजन किया गया ! सुखना झील के किनारे दो सौ फुट दीवार निर्मित की गई ताकि शहर वासी अपने विचार लिखें ! स्थानीय जनता को स्मार्ट सिटी के लिए जागरूक करने के लिए आयोजित वाक्थन का उद्घाटन विजय कुमार देव बड़ी सवेरे किया ! हरी झंडी देखते लोग भागते हुए तकरीबन 3 किलोमीटर्स का राउंड लगा कर वापस झील पर ही पहुचे ! उक्त अवसर पर गृहसचिव अनुराग अग्रवाल नोडल अफसर स्मार्ट सिटी और एसडीएम दानिश अशरफ सहित प्रोफेसर रविन्द्र के साथ 700 स्टूडेंट्स व् आला अफसर्स और नगर निगम के पार्षद सतिंदर सिंह एडवोकेट और हिरा नेगी, युवा पार्षद हरदीप सिंह पार्षद नरेश कुमार और अनेकों दौड़े ! उक्त दीवार पर सबने अपने अपने विचार सांझे किये जो स्मार्ट सिटी के लिए उपयोगी होंगे ! देव साहब ने लिखा शहरां च शहर सुनिया चंडीगढ़ –! ——बस फिर तो नन्हे छोटे बड़े हाथों ने न जाने कितने विचार लिख डाले !