सुखपाल सिंह खैहरा आज कोर्ट में पेश नहीं हुए जिस पर फाजिल्का माननीय कोर्ट द्वारा एक बार फिर से उनको सम्मन जारी 21 दिसंबर तक अदालत में पेश होने के हुक्म जारी।

0
1573

फाजिल्का 30 नवम्बर ( सुरिन्द्रजीत सिंह ) नशा तस्करी के हाई प्रोफाइल मामले में आम आदमी पार्टी के नेता सुखपाल सिंह खैहरा के खिलाफ फाजिल्का सैशन कोर्ट द्वारा उनकी गिरफ्तारी का गैर जमानती वारंट जारी किया गया था और इस केस की आज 30 नवंबर फाजिल्का सैशन कोर्ट में सुनवाई हुई है और इस मामले में सुखपाल सिंह खैहरा और उसके पी एस ओ जोगा सिंह वगैरह ने आज फाजिल्का के अतिरिक्त सेशन जज श्री संदीप सिंह जोसन की अदालत में पेश होना था लेकिन वह आज कोर्ट में पेश नहीं हुए जिस पर फाजिल्का माननीय कोर्ट द्वारा एक बार फिर से इस सबंधी नए सिरे से उनको सम्मन जारी किए गए हैं और उनको 21 दिसंबर तक अदालत में पेश होने के हुक्म दिए गए हैं।
जहां इस मामले संबंधी सुखपाल सिंह खैहरा के एडवोकेट रोमिल बजाज ने बताया कि फाजिल्का अदालत द्वारा आज इस केस में सुनवाई करते हुए अगली तारीख 21 दिसंबर रखी गई है उन्होंने बताया कि हाई कोर्ट से उनके अरेस्ट स्टे रिजेक्ट होने के बाद आज फाजिल्का अदालत ने दोबारा से उन्हें इस मामले में आर्डर जारी कर 21 दिसंबर तक पेश होने के हुक्म दिए हैं वही इस मामले संबंधी जब उनसे बेस ब्रदर्स द्वारा जारी की गई ऑडियो CD संबंधी पूछा तो उन्होंने इस मामले संबंधी कुछ भी बताने से इंकार कर दिया उन्होंने कहा कि वह फाजिल्का से इस केस को हैंडल कर रहे हैं और उस मामले संबंधी उन्हें कुछ नहीं पता।
वही इस मामले संबंधी जब थाना सदर जलालाबाद के ओम प्रकाश से बात की तो उन्होंने कहा कि मामला जरूर सदर जलालाबाद में दर्ज हुआ है लेकिन इस केस में गवाहों द्वारा अपनी गवाही दे दी गई है और अभी इस मामले में उनके बड़े अधिकारी ही कुछ कह सकते हैं और वही इस केस को देख रहे हैं।