सुपर मास्टर ट्रेनर हेतु अधिकारी नामित,

0
1523

हरदोई 28 अक्टूबर (लक्ष्मी कांत पाठक) मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक एवं प्रशिक्षण आनन्द कुमार ने बताया है कि नगरीय निकायों के सामान्य निर्वाचन 2017 को संपन्न कराने हेतु अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग सचिन कुमार व पुनीत कुमार, जिला विकास अधिकारी राजितराम मिश्र, उपायुक्त श्रम रोजगार मनरेगा राजनाथ प्रसाद भगत, उप निदेशक कृषि आशुतोष मिश्र व जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा0संजय कुमार को सुपर मास्टर ट्रेनर मतदान एवं मतगणना नियुक्त किया गया है। उन्होने बताया कि समस्त नामित सुपर मास्टर ट्रेनर मा0राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर लें तथा मतपेटिकाओं को खोलने व बन्द करने एवं सील करने की संपूर्ण प्रक्रिया से भिज्ञ होकर 29 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से विकास भवन सभागार में आहूत मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण प्रदान करना सुनिश्चित करें।