सूरजकुंड बुड़ैल मंदिर में बंधा तुलसी शालिग्राम जी का प्रणय बंधन

0
1259

सूरजकुंड बुड़ैल मंदिर में बंधा तुलसी शालिग्राम जी का प्रणय बंधन
चंडीगढ़ ; आरके शर्मा /मोनिका शर्मा ;—-उतरी भारत में भगवान शालिग्राम जी का शुभ विवाह माता तुलसी जगत की तारणहारिणी के साथ खूब धूमधाम और हर्षो उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ ! सेक्टर 45 ऐ स्थित प्राचीन ऊर्ज कुण्ड मंदिर में आज ये देव देवी मंगल विवाह पूर्ण आस्था और श्रद्धा सहित सम्पन्न हुआ ! मंदिर के बुजुर्ग पुजारी जी ने बताया कि उक्त विवाह दो पड़ोसियों ने सम्पन्न करवाया ! हरबंस लाल गर्ग [मंदिर के लम्बे समय तक प्रधान रह चुके ] और उनके ही पड़ोसी ने तुलसी व् शालिग्राम जी का विवाह समारोह आयोजित किया ! शाम को भव्य शोभा यात्रा जिसमे ट्रक व् कारें पैदल भक्तजनों ने भाग लिया ! शोभा यात्रा सेक्टर की हर गली से होकर गुजरी ! जगह जगह शोभायात्रा का अतुलनीय स्वागत हुए और नर नारियों ने बड़ी आस्थावत तुलसी शालिग्राम जोड़ी सरकार के मोक्षदाई दर्शन किये और परसाद पाया ! मंदिर में पंडित जी ने भगवान शालिग्राम से माता तुलसी के शुभ ,मंगलकारी विवाह की श्री कथा और उसका महात्यम कहा ! धर्म पिपासुओं ने यथा शक्ति माता तुलसी के दहेज़ स्वरूप कन्यादान में वस्त्र बर्तन और धन आदि दिए ! हरबंस लाल गर्ग ने अब आस्थावओं के लिए अटूट भंडारे आयोजन के बारे कहा मंदिर में विवाह में आये बरातियों और अन्य भक्तजन के लिए चने चावल और पूरी सहित हलवा परशाद वितरित किया गया !माता तुलसी की कांतिमय आभा देखते ही बनी और मख्खन चोर भगवन श्री कृष्ण का सम्पूर्ण श्रृंगार मन मोहता रहा !