सेहत विभाग की टीम ने जंडियाला में दी दस्तक ,टीम की भनक लगते ही दुकानदार हुए छूमंतर ।

0
1535

 

जंडियाला गुरु 1 नवंबर (कुलजीत सिंह):आज सेहत विभाग की टीम ने जंडियाला में दस्तक दी ।जिसके  चलते  आज जिला सेहत अधिकारी शिवकर्ण सिंह काहलों के दिशा निर्देशों अनुसार मिलावटखोरी के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत आज छापेमारी की जिसके चलते आज हरजोत पाल सिंह की टीम ने कुछ दुकानों से भुजिया ,तेल ,इमली ,केक और पेठा के सैंपल लिए । पत्रकारों से  बातचीत करते हुए कहा कि मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार मुहिम चलाई जायेगी ।कोई भी नहीं बख्शा जायेगा ।बता दे कि जंडियाला में सेहत विभाग की टीम की भनक लगते ही  हलवाई ,करियाना ,बेकरी ,डेयरी व अन्य खाद्य पदार्थों वाली दुकाने बंद हो गयी ।जिससे से साफ ज़ाहिर होता है कि बड़े बड़े शुद्दता के दावे करने वालों में असलियत कितनी है । सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बड़े स्तर पर नक़ली मिठाई तयार व बाहर से मंगवाई जा रही है ।