सैंट सोल्जर डिवाइन स्कूल नकोदर में मनाया गया मदर्स डे

0
1694
school-event

सैंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल नकोदर में श्रीमती जोति भारद्वाज जी की अगुवाई में स्कूल में मदर्स डे मनाया गया I सबसे पहले युगवीर और सुखराज ने माँ की प्रशंसा करके और सभी लोगों के तिलक लगाकर प्रोग्राम की शुरुआत की I उसके बाद मनमीत ने मदर्स डे पर भाषण दिया और नीरज ने गाना सुनाया I जूनियर विंग के बच्चों ने “थैंक यू मॉम” गीत पेश किया I इस प्रोग्राम में बच्चों की माताओं ने मॉडलिंग ,गेम्स और बच्चों के साथ डांस आदि पेश किया I इस मौके ऐक्टिव मॉम कुलविंदर कौर, स्माइली – स्माइली श्वेता, मतवाली चाल मिसिज़ शिवानी, कियूट मॉम मिसिज़ साक्षी, पंक्चुअल मॉम मिसिज़ प्रीति को चुना गया I प्रोग्राम के अंत में श्रीमती जोति भारद्वाज जी ने आये हुए सभी महमानों का धन्यवाद किया और मदर्स डे की सभी कोई बधाईआं दी I