सोशल मिडिया से भेदभाव के चलते आपनी मांगो को लेकर डिजिटल प्रेस क्लब के शिष्टमंडल ने जिला डिप्टी कमिशनर से की मुलाकात,

0
1784

लुधियाना 13 मार्च ( सी एन आई) सोशल मिडिया के युग में समाचारो को सब से पहले सच्चाई के साथ सम्बन्धित अधिकारी और जनता तक पहुंचाने के लिये वेब पोर्टल के कार्य की सभी और से सराहना की जा रही है लेकिन लुधियाना के जिला लोक सम्पर्क अधिकारी दवारा सोशल मिडिया को अनदेखा करते आ रहे है उसके चलते डिजिटल प्रेस क्लब के पद्दाधिकारियो के एक शिष्टमंडल ने अध्यक्ष स. सरबजीत सिंह कोछड़ की अध्यक्षता जिला डिप्टी कमिशनर प्रदीप अग्रवाल से मिल कर उनको मांग पत्र सोपा , इस अवसर पर क्लब ने आपनी मांगो से अवगत करवाते कहा कि प्रेस क्लब लुधियाना के 50 के करीब वेब चैनल है जो कि डिजिटल मीडिया का कार्य कर रहे है और भारत सरकार भी डिजिटल मीडिया के पहचान पत्र जारी करते प्रेस कॉन्फ्रेंस की कवरेज के लिये सोशल मिडिया को निमंत्रण भेजती है लेकिन लुधियाना के लोक सम्पर्क अधिकारी डिजिटल मीडिया के प्रेस के सरकारी कार्ड नही बना रहे , और उनका ब्यवहार भी सोशल मिडिया के लिये ठीक नहीं है, शिष्टमंडल ने जिला डिप्टी कमिश्नर से मांग की है की 2 दिनों के अन्दर क्लब की मांगो को लेकर आ रही समस्या को दूर नहीं किया गया तो सोशल मीडया से सम्बन्धित डिजिटल प्रेस क्लब पंजाब सरकारी न्यूज़ का बाइकाट क़र देगा, इस अवसर पर मांग पत्र देने वालो में सी एन आई चैनल से राम नारायण (रामा ) स. हरजीत सिंह खालसा, स मोहन सिंह, स, तजेंद्र सिंह मुखी, स गुरमीत सिंह नीझर, स हरप्रीत सिंह, तरुण ग्रोवर, मनमोहन सिंह, सुखविंदर सिंह, सिमरनजीत सिंह, रिंकू कुमार, केवल सिंह , स.परमजीत सिंह, विशाल सरना, गुरचरण सिंह, कुलदीप सिंह दुगरी, मनजीत सिंह व अन्य पत्रकार मौजूद थे,