सोहनी सिटी पोलिथिन फ्री हेतु हर कोई बनता योगदान दे ; वीके गर्ग

0
1337

सोहनी सिटी पोलिथिन फ्री हेतु हर कोई बनता योगदान दे ; वीके गर्ग
दोषी को पांच हजार होगा जुर्माना,सख्ती रहेगी जारी
चंडीगढ़ ; मोनिका शर्मा /करण शर्मा ;——सोहनी सिटी को वाक्य राज्यों की भांति पोलिथिन फ्री बनाने हेतु प्रशासन ने दिल्ली के आदेशों के बाद सख्ती धारण की है ! और मजे दार बात तो ये हैं कि उक्त अभियान या उद्घोषणा का सफलता पूर्वक असर देखने को मिलना शुरू हो गया है ! शहर को पोलिथिन और प्लास्टिक फ्री सिटी बनाने के लिए डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने सख्ती भरे आदेश दिए जो भी उक्त अादेशो को धत्ता दिखायेगा उसपर पांच हजार रूपये का जुरमाना किया जायेगा और सख्ती से कार्यवाही को अंजाम दिया जायेगा ! ये आदेश दिल्ली के नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल प्रिंसिपल बेंच ने दिए हैं ! और उक्त आदेशो को सख्ती से लागू किये जाने पर जोर दिया गया है ! प्लास्टिक बैग्स प्लेट्स और प्लास्टिक ग्लास आदि का कहीं भी कोई यूज न हो संग्रहण न हो ! आम रियाया को सूचित करते हुए जगह किया गया है कि कोई भी कानून को ठेंगा न दिखाए ! नहीं तो सख्त कार्यवाही और 5,000/- रूपये जुर्माना किये जाने के आदेश हैं ! बताते चलें कि पिछले कुछ्ह दिनों से शहर के नए आये अधिकारी बड़ी चुस्ती फुर्ती बरतते हुए उक्त पोलिथिन प्लास्टिक आदि को कब्जे में लेकर चालान काटते रहे ! पर हैरत तो ये है कि अभी भी उक्त आदेशों को समूचे तौर पर पब्लिसिटी न होने के चलते लोग इनका उपयोग अबाध रूप से कर रहे हैं ! गरीब बेसहारा अपाहिज लड़कियों को अपने पैरों पर खड़े होने का हुनर सिखाने में अपने बलबूते पर जुटी अदिति कलाकृति हब ऑफ़ हॉबीज एंड हैंडी क्राफ्ट्स के आनररी चेयरमेन वीके गर्ग [ईटीओ, पंजाब एक्साइज एंड टेक्सेशन डिपार्टमेंट ] ने कहा है कि उक्त महा अभियान में लोगों को हर सीमा से ऊपर उठ कर अपना बनता योगदान देना ही चाहिए ! चेयरमेन वीके गर्ग ने कहा कि जो व्यक्ति सब से अच्छा कार्य में डालेगा उसको अदिति कलाकृति की और से सम्मानित और प्रोत्साहित भी किया जायेगा ! स्वच्छ भारत की नींव हम सब को देश की सबसे छोटी इकाई अपने गांव के अपने मुहल्ले से शुरू करनी होगी !
—————————
वीके गर्ग और हरप्रीत सिंह समाजसेविका एमएस आभा को सम्मानित करते हुए