स्कूटी स्किट होने से एक की मौत

0
1568

 
इंदौरा 17 सितम्बर (गगन) बुधवार शाम को डमटाल के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 1 ए पर एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में हुई मौत। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम को गोवर्धन शर्मा पुत्र पिशोरी लाल उम्र 64 वर्ष वासी गांव घियाला तहसील व जिला पठानकोट पंजाब जो कि अपनी स्कूटी पर सवार होकर नंगल भूर से पठानकोट जा रहा था कि जैसे ही वह डमटाल की पहाडियों के निकट पहुंचा तो अपना संतुलन खो बैठा और सड़क के किनारे लगी रेलिंग से टकरा गया और गंभीर रूप से घायल हो गया तथा कुछ ही क्षणों में मौके पर ही गोवेर्धन की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही डमटाल पुलिस चौकी के प्रभारी अशोक कुमार अपनी पुलिस टीम सहित मौके पर पहुँचे लेकिन घटनास्थल थाना नूरपुर की हद में न होने के कारण कंडवाल पुलिस चौकी को मौके पर बुलाया गया जिस पर कंडवाल पुलिस चौकी के प्रभारी मस्त राम नाईक मौके पर पहुँचे। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल नूरपुर भेज दिया है। चौकी प्रभारी ने कहा की कंडवाल पुलिस चौकी में मामला दर्ज़ कर लिया गया है तथा कारवाई की जा रही है।