स्कूलों में छात्र-छात्राओं ने सुनी पीएम सर की बात

0
1463

फिरोजाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज बच्चों से मन की बात की गई। प्राथमिक विद्यालय गढ़ैया में प्रधानाध्यापिका शिवानी कुलश्रेष्ठ ने पीएम के संबोधन को रेडियो के द्वारा बच्चों को सुनवाया। प्रहलादराय टीकमानी इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य रवीन्द्रपाल सिंह ने कालेज में बच्चों को पीएम के मन की बात सुनाने के लिए समुचित व्यवस्था कर उनका संबोधन सुनवाया। वहीं कुछ अन्य स्कूलों में भी पीएम के संबोधन को छात्र-छात्राओं ने सुना। इधर कई स्कूलों में बच्चे पीएम का संबोधन नहीं सुन सके। आड़े आया रेडियों पर सिग्नल न पकडना।