स्कूल का सलाना स्पोर्ट्स डे और फिल्ड शो 20 दिसम्बर को

0
1517

स्कूल का सलाना स्पोर्ट्स डे और फिल्ड शो 20 दिसम्बर को

चंडीगढ़ ; आरके शर्मा /मोनिका शर्मा /करण शर्मा ;——-सेक्टर 45 ऐ स्थित अजित कर्म सिंह इंटर नैशनल पब्लिक स्कूल का एनुअल स्पोर्ट्स डे और फिल्ड शो आगामी बीस दिसम्बर को सेक्टर 7 स्थित जिम्नास्टिक क्लब के बड़े मैदान में सम्पन्न होगा ! भाजपा के वरिष्ठ नेता और एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ़ इंडिया सत्य पाल जैन उक्त समारोह के मुख्यातिथि होंगे और प्रतियोगिताओं में विजेताओं को सम्मानित करेंगे ! इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए स्कूल की प्रिंसिपल हरप्रीत कौर ने बताया कि स्कूल के उक्त सलाना स्पोर्ट्स डे और फिल्ड शो में स्कूल के ट्रस्टी जसदीप कालरा विशेष अतिथि होंगे !
=========================================================