स्टोव की आग से झुलसते दो को बचाया जसविंदर ने,जीपीओ के बाहर हादसा

0
1336

चंडीगढ़ 3 नवम्बर ( करण शर्मा/ गगनदीप सिंह)-सेक्टर 17 जनरल पोस्ट ऑफिस के बाहर गैर कानूनी ढंग से अवैध कब्जा जमाये चाय ब्रेड पकौड़े बेचने वाले सुरेश कुमार का स्टोव जलते वक़्त अचानक फट गया धमाका हुआ तेल और आग फैली तो समीप बैठे कन्हैया लाल और मोहन लाल बुरी तरह से झुलस गए ! कोहराम मचा तो ये देख कर जसविंदर नमक युवक ने भाग कर पोस्ट ऑफिस के बाहर लगे अग्निशमन सिलेंडर से आग पर काबू पाया और अधिक लोगों को आग की चपेट में आने से बचाया ! यहीं अगर आग पर काबू न पाया गया होता तो समीप ही पोस्ट ऑफिस के सैंकड़ों बोरिया डाक पार्सल्स आदि से भरी पड़ी रहती हैं का भी बचाव हुआ ! गौर तलब है उक्त अवैध चाही की फहड़ी पर अक्सर पुलिस और नगर निगम के अफसर सहित सम्पदा विभाग के जिम्मेवार अधिकारी भी मंडराते हुए देखे जाते हैं ! आग भड़कने पर समीप ही स्थापित लैटर बॉक्स आग चपेट में आने से हजारों चिट्ठियां आदि सब बच गईं ! हैरत की बात तो ये है कि ये चाय की दुकान वाहन पार्किंग से पूरी तरह से सटी हुई है ! पुलिस को सूचित किया गया तो पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुँच कर घायलों को सेक्टर १६ सरकारी जनरल अस्पताल में भर्ती करवाया ! खबर लिखे हालत अब ठीक कही गई है ! और अपुष्ट सूत्रों मुताबिक उन दूँ को प्राथमिक उपचार के बाद हस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है ! पुलिस और नगर निगम सहित सम्पदा विभाग ने सुरेश पर क्या कार्यवाही की कोई खबर नहीं मिली ! संबंधित जवाबदेह अफसरों पर आला अधिकारी क्या कर्यवाही करेंगे ये तो बाद की बात है ! पुलिस ने अग्निशमन दस्ते को सूचित किया तो बड़ी मुशाक्त से आग पर काबू पाया गया !