स्मार्ट सिटी वॉक 3/11 को सुखना झील पर होगी आयोजित

0
1341

स्मार्ट सिटी वॉक 3/11 को सुखना झील पर होगी आयोजित
चंडीगढ़ ; आरके शर्मा राज /मोनिका शर्मा ;—–स्मार्ट सिटी वाक् का भव्य आयोजन सुखना झील पर तीन अक्टूबर को किया जायेगा ! वाक् सवेरे सात बजे से साढ़े आठ बजे सवेरे तक आयोजित की जाएगी ! चंडीगढ़ प्रशासन के तमाम आला अधिकारी
और काउंसलर्स ऑफ़ चंडीगढ़ म्युनिसिपल कार्पोरेशन [सीएमसी ]सहित अनेकों स्कूल कलेज के स्टूडेंट्स बड़ी तादाद में उक्त वाक् में सक्रियता से भाग लेंगे! चंडीगढ़ के ही सब कॉलेजेज स्कूल्ज के स्टूडेंट्स भाग लेंगे !