स्मार्ट सिटी सुझावों हेतु साँझा कैंप आज सेक्टर 45 में

0
1285

स्मार्ट सिटी सुझावों हेतु साँझा कैंप आज सेक्टर 45 में

चंडीगढ़ ; आरके शर्मा राज /एनके धीमान ;—स्थानीय प्रशासन और रेजिडेंट वेलफेयर फेडरेशन का स्मार्ट सिटी के लिए सुझावों और विचार विमर्श हेतु आम रियाया के मशविरा सुझावों आदि के कैंप आज सेक्टर 45 स्थित सामुदायिक केंद्र [कम्युनिटी सेंटर] में तीन बजे से शुरू होगा ! इस बाबत अधिक जानकारी देते हुए प्राचीन सूरज कुण्ड मंदिर के प्रधान [पूर्व] हरबंस लाल गर्ग ने बताया कि कैम्प में सेक्टर के हर वासी का बिना भेदभाव के स्वागत है हर किसी को स्मार्ट सिटी को और प्रभावी बनाने हेतु अपने सुझाव और विचार प्रस्तुत करने का अवसर है ! प्रशासन की और से भी आला अधिकारी शिरकत करेंगे ! अदिति कलाकृति हब ऑफ़ हॉबीज एंड हैंडी क्राफ्ट्स के आनरेरी चेयरमेन विजय कुमार गर्ग [एक्साइज एंड टैक्सेशन गवर्नमेंट ऑफ़ पंजाब ] ने प्रशासन के इस कदम को सार्थक और बुनियादी जरूरत बताया ताकि शहर के विकास और सुंदरीकरण के लिए शहरवासी अपनी राय शेयर कर सकें और अपना बनता अधिकार और कर्तव्य अदा कर पाएं ! गर्ग ने फेडरेशन के कार्यों के लिए मुक्त कंठ से उनकी प्रशंसा की और कहा बाकि की समाज सेवी संस्थाएं आगे आएं और प्रशासन के साथ सहयोग बनाएं और शहर को जल्दी और प्रभावी ढंग से स्मार्ट सिटी बनने में अपना अमूल्य योगदान दें ! सेक्टर 51 के पुलिस क्लोनी के रेजिडेंट सरदार हरमीत सिंह [इंस्पेक्टर,एक्साइज टैक्सेशन,पंजाब गवर्नमेंट] ने प्रशासन से अपील की कि ऐसे ही एक कैंप सेक्टर 51 के वासियों के लिए भी लगाया जाये ताकि बुजुर्ग और अनुभवी नागरिक भी अपनी राय देने से वंचित न रहें और अपनी सलाह से प्रशासन को आगाह करवाएं ! बुड़ैल के बशिंदे और समाज सेवक सुशील कुमार सिल्ला ने कहा कि बुड़ैल एक प्राचीन कस्बा है और चंडीगढ़ को जन्म से लेकर विकास के पथ पर अगसर होते देख रहा सो यहाँ के बुजुर्गों से सलाह लिए बिना शहर का सर्वागीण विकास असम्भव रहेगा ! प्रशासन निजी तौर पर उनसे सम्पर्क साधे और उनके तजुर्बों का फायद सिटी के विकास और स्मार्ट सिटी के सपने में लगाएं !