स्विच बॉक्स में लगी आग, कई घंटेतक रही विद्युत ठप्प पानी से बुझाई आग ,

0
1307

ग्वालियर। ३० सितम्बर [सीएनआई ]डबरा विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा शहर के मुख्य बाजार व कस्बों में केबिल डालकर विद्युत पोलो पर स्विच बॉक्स लगाए गये है, जो लोड़ न झेलने के कारण आये दिन आग लग रही है जिससे विद्युत उपभोक्ताओंं को बेवजह परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । सोमवार को साढ़े तीन बजे सराफा बाजार मंगला स्कूल रोड़ सराफा बाजार के कॉर्नर पर लगे, एक विद्युत पोल पर लगे स्विच बॉक्स में अचानक आग की लपटे उठने लगी, जिससे विद्युत तार आपस में टकरा गये जिससे चिंगारियां जोरदार आबाज के साथ निकली तो लोग भयभीत हो गये और इधर उधर भागने लगे, देखते ही देखते आग की जोरदार लपटे उठी, जिसकी चपेट में आने से स्विच बॉक्स तो जला ही साथ ही खंभे पर लगी केबिल भी जलकर जमीन पर जा गिरी, उपस्थित लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को फोन पर सूचना दी, जब तक विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, तब तक केबिल व स्विच बॉक्स आग की लपटों में गिर चुका था । विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने पोल पर सीढी लगाकर स्विच बॉक्स में लगी आग को पानी से बुझाया mpeb aag bujhate sarafa। आग लगने के कारण सराफा बाजार की विद्युत सप्लाई कई घंटे तक प्रभावित रही ।