हजारों किसानों ने किया घाटीगांव तहसील का घेराव।

0
1526

ग्वालियर। ४नवम्बर [सीएनआई ]जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष मोहन सिंह राठौर और पूर्व सांसद रामसेवक सिंह तथा प्रदेष उपाध्यक्ष कांग्रेस अषोक सिंह के नेतृत्व में हजारों किसानों ने घाटीगांव तहसील का घेराव कर प्रषासन को चेतावनी दी कि शीघ्र क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करें, अन्यथा कलेक्ट्रेट का घेराव कर प्रषासन की नींद हराम कर देंगे। महा सचिव सतेन्द्र धांकड़, दर्षन कुषवाह, नरेष गुर्जर, रूपराज राठौर, जितेन्द्र यादव, संजय यादव, रामकुमार गुर्जर, सीताराम आदिवासी, रामलाल आदिवासी और कई किसान घेराव में मौजूद थे।aandolan (2)