हत्या के मामले में पॉलीग्राफ टेस्ट से इनकार।

0
1295

ग्वालियर।३०अक्तुबर [सीएनआई] डबरा थाना क्षेत्र के रजियार गांव में हुई वृद्ध सालिगराम की हत्या के मामले में गांव के 19 लोगों पर मामला दर्ज हुआ था। उनका कहना था कि मृतक बेटे और नाती ने हत्या की है। और 19 लोगों को झूठा फंसाया गया है, इस पर कई जगह ज्ञापन दिये गये, जिस पर पुलिस ने मृतक के नाती कमलेष का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने का निर्णय लिया। एएसपी योगेष्वर शर्मा को आवेदन दिया। टेस्ट की सहमति के लिये डबरा कोर्ट में पेषी हुई। जहां कमलेष ने टेस्ट कराने से इनकार कर दिया, इस पर आरोपी पक्ष के परिजन और समर्थकों ने एसपी दफ्तर का घेराव कर एएसपी को ज्ञापन देकर टेस्ट कराने की मांग की। और कहा कि सच्चाई सामने न आये जाये, इसलिये टेस्ट कराने से इनकार किया है। मृतक सालिगराम को घर से बाहर खाट पर सोते समय 1 गोली लगी पाई गई थी। 19 लोग 1 गोली कैसे चला सकते हैं। इस आधार पर जांच का आवेदन आरोपियों ने दिया थाcrime