DharmikLudhiana हम बच्चो को सही मार्ग दिखलाते हुए मन्दिरो में ले कर आये विनोद जैन By cnichannel - May 13, 2015 0 1623 लुधियाना 12 मई (सी एन आई ) प्राचीन तालाब मंदिर लुधियाना गुड मण्डी का साप्ताहिक भजन संध्या कार्यकर्म हर बार की तरह इस बार भी बड़े उत्साह के साथ मनाया गया जिस की अध्यक्ष्ता मंदिर के प्रधान विनोद जैन की और से की गई भजन संध्या के दौरान राज एन्ड पार्टी की और से किये गये गुणगान ने भक्तजनो को झूमने पर मजबूर कर दिया उस दिन रविवार मदर डे होने के कारण बच्चो ने भी झूम झूम कर सब के मन को मोह लिया इस अवसर पर विनोद जैन व् कुँवर रंजन ने भक्तजनो को सम्बोधित करते हुए कहा की आज हमे संकल्प लेना चाहिए की हम बच्चो को सही मार्ग दिखलाते हुए मंदिरो में ले कर आये जिस से उन को समाज में संस्कृति के साथ साथ धार्मिक कार्यो में भी रूचि पैदा हो सके मंदिर की और से समारोह के समापन पर आरती के उपरान्त भोजन की भी ब्यवथा की गई थी मंदिर कमेटी की और से समारोह में पहुंचे राज एन्ड पार्टी व् फ़ास्ट वे चेंनेल के कैमरा मेन विक्की व् उन के साथियो को भी सन्मानित किया गया इस अवसर पर रमेश जैन दीपक सचदेवा राम नारायण रामा अमृत बजाज मनोज भाटिया रवि धवन हरीश कुमार , दविंदर कुमार शाम लाल ,काला वशिष्ठ अनुराधा ढ़ल प्रीति शर्मा पूनम अग्रवाल रेनू शर्मा व् अन्य भक्तजन भी उपस्थित थे ShareTweetSharePin0 Shares