हरिद्वार – चालक ने खोया नियंत्रण 2 की मौत

0
1602

(मनोज शर्मा) लक्सर और हरिद्वार के बीच भोगपुर गांव के समीप एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार एक पुरुष व महिला की मौत हो गई। लक्सर क्षेत्र के टांडा भागमल गांव निवासी फौजी पुत्र रघुवीर और इसी गांव की गुड्डी पत्नी स्व. शेर ¨सह बीती रात कार से हरिद्वार की ओर से गांव वापस आ रहे थे। रात करीब 12 बजे जब यह लोग भोगपुर में दुर्गा स्टोन क्रशर के पास पहुंचे। तभी तेज गति से चल रही कार पर से फौजी नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क किनारे दीवार से टकराकर कई पलटी खाकर खाई में गिर गई। हादसे में कार चला रहे फौजी ने मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने उन्हें बाहर निकाला। महिला को हरिद्वार जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया।