हरिद्वार-बाबा रामदेव लगाएंगे रेलवे स्टेशन पर झाड़ू

0
1676

हरिद्वार 02-10-15 बाबा रामदेव , आचार्य बालकिशन, भरत स्वबिमान के पदाधिकारी आज हरिद्वार ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर सफाई अभियान चलेंगे रामदेव ने हरिद्वार स्टेशन के लिए 5 कूलर देने की घोषणा की, सोनदीकरण का जिम्मा पतंजलि उठाएगी पतंजलि योग पीठ के महामंत्री आचार्य बालकिशन ने बताया की महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर देश के सभी 600 जनपदो में पतंजलि परिवार द्वारा ये अभियान चलाया जाएगा ऐसा पिछले बर्ष भी किया गया था भारत सरकार के स्वछता अभियान में पतंजलि वर्षबार भूमिका निभाती रही है पतंजलि हरिद्वार स्टेशन को सुन्दर बनाने के कार्य में योगदान दंगे इस सम्बन्ध में भारत सरकार के रेलवे मंत्रालय को अवगत करा दिया गया है .