हरियाणा राजभवन की वेबसाइट की गई लांच

0
1358

हरियाणा राजभवन की वेबसाइट की गई लांच
चंडीगढ़ ; आरके शर्मा राज ;—-हरियाणा राजभवन की अपनी वेबसाइट लांच करके हरियाणा डिजिटल की और कदम आगे बढ़ाता जा रहा है !
राजभवन में सादे पर प्रभावशाली समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर ने उक्त वेबसाइट का लोकार्पण किया ! खटटर ने इस मौके संक्षिप्त से भाषण में एकत्रता को सम्बोधत करते हुए कि ख़ुशी की बात है जनता सीधे तौर पर राजभवन से जुड़ गए हैं ! प्रदेश के राजयपाल कप्तान सिंह सोलंकी ख़ुशी प्रकट करते हुए कहा कि अब जनता को राजभवन के कार्यों की सीधी जानकारी मिलगी ! और ये सब के लिए लाभदायक रहेगी ! आज वेबसाइट लांचिंग मौके प्रदेश सरकार के अनेकों मंत्री और आला अफसर भी मौजूद थे !