हरी नगर में लोग हो रहे घायल सात बार उधेड़ी जा चुकी हैं हरी नगर की गलियां विकास के नाम पर गलियों में पत्थर डाल ठेकेदार फुर्रर, सजा भुगत रहे हरी नगर के लोग,

0
1355

बरनाला, 1 नवम्बर (अखिलेश बंसल/विपन गुप्ता। ) विकास का डंका बजाने वाली राज्य की सत्ता से बाहर हुई अकाली सरकार के ठेकेदार गलियों में पत्थर डालने के बाद फुर्रर हो चुके हैं। जिसकी सजा
भुगत रहे हैं कालोनियों/मुहल्लों में रहते एवं गलियों से गुजरते लोग। ताजा मिसाल देखने को मिली है शहर के हरी नगर उर्फ फतेह नगर की जहां रोजाना गिर कर फिसल कर घायल हो रहे हैं। बुधवार को भी एक बजुर्ग महिला इस सडक़ पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गई जिसके ईलाज के लिए उसे चंडीगढ़ लेजाना पड़ा है। हैरानी इस बात की है कि इस ओर नगर परिषद ने एक नकार मुडक़र भी नहीं देखा।
सात बार उधेड़ी जा चुकीं हरी नगर की गलियां: हरी नगर जो कि शहर के पूर्व दिशा में आबाद हुआ है। पूरी तरह से पॉश इलाके में तब्दील हो रहा यह नगर पार्षद/प्रशासन/राजनेताओं की बेरुखी का शिकार
है। हरी नगर के बाशिन्दों प्रोफेसर कृपाल सिंह व प्रोफेसर कर्मजीत सिंह का कहना है कि इस नगर की गलियों को 1998 के बाद सात बार उखाड़ा जा चुका है। आखिरी समय 2006 के दौरान जब अकाली सरकार ने विकास वर्ष के नाम पर गलियों को पक्का करने के लिए पत्थर डालना शुरू किया था तो नगर के लोगों ने लंबी राहत की सांस ली थी और उमीद लगाई थी कि नगर की किस्मत बदलने लगी
है। लेकिन इस नगर की गलियां जो 2006 से पहले ईंटों से बनी हुई थी पत्थर डालने लेकिन प्रिमिक्स नहीं डालने से यह गलियां लोगों को सीधा मौत का रास्ता दिखाने लगी हैं। अब तक अनेकों लोग घायल हो चुके हैं और अनेकों वाहनों के टायर फट चुके हैं। बच्चों, बुजुर्गों का गलियों में पैदल निकलना भी दुष्वार हो गया है। हरी नगर के बाशिन्दों का कहना है कि अगर नगर परिषद/हरी नगर के पार्षद/प्रशासनिक अधिकारियों/राजनेताओं ने इस नगर की हालत नहीं सुधारी तो उनके निवास का घेराव किया जाएगा, कानून का सहारा भी लिया जाएगा।
बदकिस्मत जिला बरनाला:
लंबे समय से जिला बरनाला का विकास नहीं हो रहा। जिसका इतिहास यह रहा है कि जिस पार्टी की सरकार सत्ता में होती है, उस पार्टी का उम्मीदवार/नेता विपक्ष में ही होता है। चाहे वह सांसद हो या चाहे विधायक। यह सिलसिला विगत कई चुनावों में दोहराया जा चुका है।
यह कहते हैं अधिकारी:
नगर परिषद के ई.ओ. परविन्दर सिंह भट्टी का कहना है कि हरी नगर का मामला किसी ने भी मेरे ध्यान में नहीं लाया। जल्दि ही एक टीम को सर्वेक्षण के लिए हरी नगर तथा अन्य कालोनियों में रवाना की जाएगी। जहां कहीं कमियां होंगी और काम की पैंडेंसी होगी उन्हें हल करने के लिए विभाग को लिखा
जाएगा।
यह कहते हैं कांग्रेसी:
पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष केवल सिंह ढिल्लों का कहना है कि विभिन्न समय में सत्ता में आए अकालियों ने कुछ शहरों में ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब से विकास के नाम पर ही धोखा किया है। उन्होंने दावा किया कि अकालियों ने विगत चुनावों में जो वादे किए लेकिन निभाए नहीं उन्हें एक-एक कर कांग्रेस सरकार ही पूरा करेगी।