हरेन्द्र के साथ ही हथियारों के साथ हुये भूमिगत।

0
1544

ग्वालियर।24 अगस्त (सीएनआई ब्यूरो) हथियार बरामद करने के लिये क्राइमब्रांच की टीम गैंगस्टर हरेन्द्र राणा को लेकर आगरा गई थी। उसके साथियों को सूचना मिल जाने पर पुलिस से पहुंचने से पहले ही गायब हो गये, पुलिस को सूत्रों से मालूम पड़ा है कि ग्वालियर से दिल्ली तक हरेन्द्र का मजबूत नेटवर्क है। उसके पास ऐसे शूटर हैं जो उसके इषारे पर किसी की भी जान ले सकते हैं। इन बदमाषों को हरेन्द्र ने अपने संपर्कों से पिस्टल से कारबाइन तक दिलवाई है। उन्हें बरामद करने ही पुलिस गई थीsp hc misra 1 dres