हर शहरवासी के सपने को करेंगे पूरा: अभय चौधरी

0
1591

ग्वालियर।26अगस्त (सीएनआई ब्यूरो) ग्वालियर विकास प्राधिकरण के नव नियुक्त अध्यक्ष अभयचौधरी ने कहा कि आबासीय योजनाएं बनाई जायेंगी। हर व्यक्ति और हर वर्ग को सस्ते और अच्छे आबास उपलब्ध हों, इसके लिये हर संभव प्रयास किये जायेंगे। जमींन के मामले में जीडीए के साथ छल करने वालों को नहीं छोड़ा जायेगा तथा मुआवजे से मंचित किसानों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा। साथ काॅलौनियों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराकर समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।  abhay chodhrigda