हर समस्या का अचूक  उपाय -तुला दान 

0
2493
Neeraj Nanda, BATHINDA-

पंचमुखी बाला जी धाम में कोई भी करवा सकता है तुला दान

समाज सेवक विनोद सोमानी ने की तुला दान की शुरुआत
प्राचीन काल से तुला दान का इंसान के जीवन में बहुत ही महत्व रहा है। जब इंसान समस्याओ से बुरी तरह घिर जाता है।  ज्योतिष के सभी उपाय नाकाम हो जाता है तो बड़ी से बड़ी समस्या का हल तुला दान होता था।  इस उपाय के तहत जिस गृह से मनुष्य पीडि़त होता है उस गृह से संबधित अपने भार के बराबर  सामान दान करता है ।
हर समस्या के हल के लिए तुला दान अचूक उपाय है। इस प्राचीन ज्योतिष उपाय की शुरुआत श्री पंचमुखी बाला जी मंदिर लाल सिंह नगर में श्री पंच मुखी बाला जी चेरिटेबल  ट्रस्ट के विनोद सोमानी ने की। सोमानी की ओर से अपने भार के बराबर केलो को दान किया गया।  दान करने से पहले सोमानी की ओर से विधिवत पूजा की गयी ।
ट्रस्ट के प्रधान बंटी धुनिके ने बताया कि  श्री पंचमुखी बाला जी मंदिर में तुला दान करवाने की  शुरआत विनोद सोमानी की ओर से की गयी है ।  कोई भी इंसान तुला दान करवा सकता है । जब इंसान हर तरफ से समस्याओ से घिरा हो और जि़ंदगी से  निराश हो चूका हो  तो तुला दान जरूर करवाये ।
बठिंडा के श्री पंचमुखी बाला जी धाम में तुला दान शुरुआत करते हुए विनोद सोमानी
बठिंडा के श्री पंचमुखी बाला जी धाम में तुला दान शुरुआत करते हुए विनोद सोमानी