हल्का पूर्वी में 150 करोड़ के विकास के कार्यो की शुरवात कर की जा चुकी है-संजय तलवाड़,

0
1593

लुधियाना 8 जनवरी ( सी एन आई ) नगर निगम चुनावो को लेकर सभी राजनैतिक पार्टियों की और से किये जा रहे वादे जल्द से जल्द पुरे करने की कोशिश की जा रही है कोंग्रेस पार्टी की और से भी निगम चुनावो को देखते विकास कार्यो में तेजी लाते हुए खजानो में जमा फंड को भी अब उपयोग में लाना शुरू कर दिया है
हल्का पूर्वी के विधायक संजय तलवाड़ की और से इस कार्य के लिए मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व् लोकसभा सदस्य स रवनीत सिंह बिट्टू की और से पूर्वी हल्के में पड़ते सभी निगम वार्डो में विकास के कार्यो में तेजी लाने के लिए हरी झंडी दिए जाने पर आभार ब्यक्त किया है ,
हल्का पूर्वी के 5 नम्बर वार्ड में 78 लाख के विकास कार्यो का उद्घाटन करते हुए हल्का पूर्वी के विधायक संजय तलवाड़ ने हमारे स्वाददाता को बतलाया की कोंग्रेस सरकार की और से जनता से किये सभी वादे पुरे किये जायेगे जिसके चलते हल्का पूर्वी में 150 करोड़ के विकास के कार्यो की शुरवात कर की जा चुकी है वार्ड नम्बर 5 से नगर निगम के चुनावो में उम्मींदवार वरिंदर सहगल की धर्मपत्नी मनीषा सहगल की कोशिशों के चलते 20 से 25 जनवरी के दौरान ओपन जिम की भी शुरवात की जा रही है , इस अवसर पर वरिंदर सहगल, पार्षद उम्मींदवार मनीषा सहगल, व् इलाका अध्यक्ष मनिंदर सिंह ने भी इस सम्बन्ध में आपने आपने विचार रखे !