हल्की-फुल्की होती रही फुहार बाजारों में भी ग्राहकों की दिखने लगी भीड़

0
1525

फिरोजाबाद।25 जून (विकाश पालीवाल) आखिरकार वह सुहावना पल आ ही गया जिसका लोगों को इंतजार था। बीती देर सायं जहां मूसलाधार बारिश हुई तो वहीं पूरी रात हल्की फुल्की फुहार पड़ने के साथ यही फुहार दोपहर बारह बजे के बाद फिर शुरू हो गयी। इस तरह से मौसम काफी खुशनुमा हो गया। काफी हद तक लोगों को इस गर्मी से निजात मिल चुकी थी। चूंकि गर्मी के कारण काफी दिनों से लोग परेशान थे और दिनोंदिन उमस बढ़ती जा रही थी। इसलिए यह बारिश बेहद जरूरी थी मौसम को बदलने के लिये, जिसकी शुरूआत अब हो चुकी है।
जहां हर कोई उफ ये उमस, अब क्या करें, कहां जाये, कुछ ठंडा मिल जाये, कहीं बाहर घूम आये जैसे शब्द घरों में कुछ दिनों से सुनाई दे रहे थे, क्योंकि गर्मी हद से ज्यादा बढ़ गयी थी। वहीं बीती देर सायं से मौसम ऐसा बदला कि सबके चेहरों पर खुशी लौट आयी। बरसात के बाद मौसम तो वैसे ही बदल गया था। रात में रूक रूक कर हल्की फुल्की फुहार ने भी गर्मी को कहीं तक दूर कर दिया था।यह मौसम का बदलाव ही था कि शहर के चंद्रशेखर आजाद मार्केट, शास्त्री मार्केट, सदर बाजार, घंटाघर, कटरा बाजार, गंज बाजार आदि में लोगों की चहल पहल थी। ग्राहकों को दोपहर में आने से भी कोई गुरेज नहीं थी, क्योंकि अब लोगों को उमस भरी गर्मी का अहसास नहीं हो रहा था। वहीं घर के बड़े बुजुर्गो को भी काफी राहत की अनुभूति हो रही थी। जहां मौसम विभाग पूर्व में ही बता चुका था कि अगले दो तीन दिनों में यूपी में बारिश का रूख होगा, जिसकी रिपोर्ट सही साबित हो गयी। अब बरसात के दिन तो आ गये, बहरहाल ऐसे ही लगातार यह बदलाव चलता रहे तो काफी हद तक लोगों को चैन और सुकून मिलेगा।
फोटोपरिचय-दोपहर को होती रिमझिम बारिश की फुहार।