हाईकोर्ट ने सीबीआई से पूछा, मौनिका और महीपाल को क्यों नहीं कर रहे गिरफ्तार।

0
1251

ग्वालियर। 16 दिसंबर [सीएनआई ब्यूरो]हाईकोर्ट की युगलपीठ ने पीएमटी फर्जीवाड़े में आरोपी मौनिका यादव व उसके पिता पीएचक्यू में पदस्थ डीएसपी महीपाल यादव के केस का चालान पेष नहीं करने और गिरफ्तार नहीं किये जाने पर सीबीआई के अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की। जांच अधिकारी को 17 दिसम्बर को व्यक्तिगत रूप से तलब किया है। मौनिका यादव की सॉल्वर स्वाती सिंह की जमानत याचिका पर याचिकाकर्ता के अधिवक्ता अभिषेक पाराषर ने कोर्ट को बताया कि ग्वालियर में मौनिका व प्रियंका श्रीवास्तव को गिरफ्तार नहीं करपाई और उन्हें जमानत के लिये पूरा मौका दिया गया। मौनिका यादव और महीपाल यादव पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है, जिसके लिये अपराध किया है वह जेल के बाहर घूम रहे हैं। इस पर कोर्ट ने नाराजगी व्यक्त की।hc2 gwl