हाईवे पर दो गांव भिड़े, चलीं गोलियां, लुटीं दुकानें

0
1534

सुलतानपुर : (22 july)लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग मंगलवार की देरशाम गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। बीच सड़क पर दो गांवों के लोग एक दूसरे पर हवाई फाय¨रग करते हुए पथराव कर रहे थे। कुछ अराजकतत्व आसपास की दुकानों को लूटने और तोड़ने में जुटे थे। सूचना पाकर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर जा पहुंचा। पर, हालात देख वे मूकदर्शक बने रहे। जब अधिकारी और फोर्स की और जुटान हुई तो तब पुलिस बवालियों पर शिकंजा कसने में सफल हो सकी। करीब एक घंटे तक बवाल चलता रहा। बाद में करीब दस लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। घटना की तह में सप्ताहभर पहले हुए क्रिकेट मैच के दौरान मामूली विवाद बताया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।
देरशाम करीब साढ़े छह बजे नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बसे दो गांव अमहट व अलीगढ़ के लोग आमने-सामने हो गए। कुछ दिन पहले हुए क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद को लेकर दोनों पक्षों में शुरू हुई कहासुनी ने आक्रामक रूप ले लिया और असलहों से लैस लोगों ने एक दूसरे पर पथराव व फाय¨रग शुरू कर दी। बीच सड़क पर जमकर बवाल हुआ। अमहट चौराहे सड़क किनारे खड़ी तीन मोटर साइकिलें उपद्रवियों ने जला दीं। तीन ईंटें-गुम्मे मारकर क्षतिग्रस्त कर दीं। चार-पांच दुकानें भी लूट ली गईं। सामान तोड़ दिए गए, भट्ठियां क्षतिग्रस्त कर दी गईं। इस बीच सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस व गभड़िया चौकी प्रभारी सात-आठ सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन पुलिस की मौजूदगी का भी उपद्रवियों पर असर नहीं पड़ा। ताबड़तोड़ फाय¨रग जारी रही। रायफल, पिस्टल व तमंचे से कई राउंड फायर किए गए। बवाल बढ़ता देख मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने आला अफसरों को सूचना दी। जिस पर कप्तान सोनिया ¨सह, एएसपी प्रद्युम्न ¨सह समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। तब जाकर स्थिति काबू में आई। मौके से करीब दस लोगों को हिरासत में लिया गया है। एहतियातन बड़े पैमाने पर पुलिस बल की मौके पर तैनाती है। खबर लिखे जाने तक टीमें गठित कर दोनों गांवों से उपद्रवियों की धरपकड़ की जा रही है