हाईवे व जीटी रोड पर वाहन चोरी करने वाले गैंग को पकड़ा

0
1578

0 चार लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
0 लुटेरो से कई बड़े लूट के वाहन भी किये बरामद
फिरोजाबाद ( विकास पालीवाल)। नेशनल हाईवे व जीटी रोड पर आये दिन हो रही वाहन लूटों की घटनाओं से परेशान पुलिस ने विगत दिन पुलिस ने कार्यवाही करते हुए वाहनों की लूट करने वाले गिरोह के चार लोगो को थाना शिकोहाबाद प्रभारी देवेन्द्र पाण्डेय व एसओजी की टीम द्वारा गिरफ्तार करते हुए कई लूट की घटनाओं का खुलासा किया है। लूटेरों से पुलिस ने ट्रक, आल्टो कार एक गैहू से भरा ट्रक , तीस पैकेट क्रोकरी, व भारी मात्रा में माद्यक पदार्थ व लूट के हजारों रूपये बरामद किये है।
वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि विगत काफी दिनों से नेशनल हाईवे व जीटी रोड पर वाहन लूट की घटनाये सुनने को मिल रही थी। विगत रात्रि में पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार यादव, सीओ श्यामकान्त थाना शिकोहाबाद प्रभारी देवेन्द्र षंकर पाण्डे पुलिस व एसओजी प्रभारी नरेन्द्र सिंह की संयुक्त टीम द्वारा रात्रि में वाहन लूट के सक्रिय गिरोह के चार लोगो को गिरफ्तार कर लिया। पकडे गये लूटेरों में जनपद एटा के अवागढ़ क्षेत्र गांव नगला गलुआ निवासी योगेन्द्र उर्फ गुड्डू पुत्र गजराजसिंह, मौहल्ला बनियान राहुल उर्फ कालिया पुत्र राकेष नाई, किला रोड निवासी वीरेष उर्फ वीरू पुत्र तपन कुमार व मौहल्ला कोलियाना अवागढ़ जुवैद पुत्र इमाम अली बताये गये है। उक्त लूटेरो का सरगना योगेन्द्र है। उक्त लुटेरों के पास से पुलिस ने एक अषोक लीलैण्ड ट्रक, एक ट्रक गेंहू से भरा, आल्टो कार, एककिलो चार सौ ग्राम डाईजापाम पाउडर, पीस पेटी क्रोकरी व तीन कालीन,तीस हजार की लूट की नगदी बरामद की है। उक्त अभियुक्तों के खिलाफ णारा 394 आईपीसी थाना षिकोहाबाद में दर्ज किया गया है। उक्त लूटेरो को पकडने वाली टीम का डीआईजी आगरा द्वारा दस हजार रूपये का इनाम दिया गया है।